ठाणे, 7 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में रविवार सुबह एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping complex) की चार दुकानों में आग लग गई. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पवार नगर इलाके में लोकपुरम की नूपुर इमारत में स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई.
उन्होंने बताया कि एक छोटे सुपरमार्केट, स्टेशनरी की एक दुकान और एक बुटीक समेत चार दुकानें आग में जल गईं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 18,711 नए मरीज, 100 संक्रमितों की मौत
कदम ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी एवं आरडीएमसी के एक दल को घटनाथल पर भेजा गया और आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.