आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले नगला स्वामी गांव में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. थाना सिकंदरा क्षेत्र के स्वामी गांव और नाथू का नगला इलाके में यमुना नदी में नहाने गईं छह नाबालिग लड़कियां अचानक पानी में डूब गईं. इनमें से 4 की मौत हो चुकी है, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है और इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.गर्मियों की दोपहर में ठंडक पाने के उद्देश्य से छह लड़कियां यमुना नदी के किनारे पहुंचीं.कुछ ही देर में पानी के बहाव और गहराई ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
पानी का अंदाज़ा न होने के कारण सभी लड़कियां डूबने लगीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Rrajora07 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Jharkhand Shocker: झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक हादसा! तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम (Watch Video)
यमुना नदी में छह नाबालिग लड़कियां डूबी
यमुना नदी में नहाते समय 6 किशोरियां डूबी
सभी को निकाला बाहर ,4 की मौत ,दो की हालत गंभीर
आसपास मौजूद लोगो ने दी पुलिस को किशोरियों के डूबने की सूचना
दो किशोरियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला@agrapolice #UttarPradesh #BreakingNews pic.twitter.com/23OkjikOQg
— Ritika Rajora (Tv100 News) (@Rrajora07) June 3, 2025
ग्रामीणों ने सभी को निकाला बाहर
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बिना समय गंवाए सभी लड़कियों को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया. कुछ लड़कियां बेहोशी की हालत में थीं. जिनमें से 4 की मौत हो चुकी थी. जबकि दो की हालत गंभीर है.सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जाएगी.













QuickLY