Garhwa Pond Incident: झारखंड के गढ़वा जिले से एक बेहद दुखद खबर आई है. यहां हरैया गांव के आरा टोला के पास नदी के किनारे बने तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब लड़कियां और युवतियां नहाने के लिए तालाब में गई थीं. बताया जा रहा है कि चारों नहाने के दौरान एक-एक कर गहरे पानी में फिसलती चली गईं. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते या मदद पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ तालाब के पास जमा हो गई.
ये भी पढें: Jharkhand: झारखंड के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की दर्दनाक मौत
गढ़वा में शुक्रवार की सुबह खुशी का माहौल तब गम में बदल गया, जब एक की परिवार की चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.#Jharkhand #JharkhandNews pic.twitter.com/9tSbjYzmLL
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) April 11, 2025
हरसंभव मदद का भरोसा
हादसे के बाद आनन-फानन में चारों को गढ़वा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हर कोई स्तब्ध और गम में डूबा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
पूरे गांव में पसरा मातम
पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, घर-घर से चीख-पुकार की आवाजें आ रही हैं. चार परिवारों पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है.













QuickLY