
अकोला, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के अकोला से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें पूर्व विधायक तुकाराम बिड़कर और राजदत्त मानकर की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक़ शिवणी एयरपोर्ट पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाक़ात करके जब वे वापस लौट रहे थे, तो इस दौरान नेशनल हाईवे पर पीछे से आएं एक पिकअप वाहन ने उनके दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी.
इस दौरान वाहन समेत बिड़कर और उनके साथ के एक शख्स नीचे गिर गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स'@loksachin नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Akola: अकोला के मुर्तिजापुर में बीजेपी पर संकट, 200 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, भेजे इस्तीफे
अकोला के एक्सीडेंट में पूर्व विधायक की मौत
माजी आमदार तुकाराम बिडकर यांच्या अपघाताचा व्हिडीओ. #ॐ शांती pic.twitter.com/3h9VUF886x
— SACHIN KORDE (@loksachin) February 13, 2025
अकोला के शिवर गांव के पास हुआ एक्सीडेंट
तुकाराम बिडकर दोपहिया वाहन पर सवार होकर शिवणी एयरपोर्ट पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मिलने गए थे. शिवणी एयरपोर्ट से लौटते समय नेशनल हाईवे -53 पर शिवर गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी.इस एक्सीडेंट में दुपहिया वाहन पर सवार तुकाराम बिडकर और उनके मित्र राजदत्त मानकर गंभीर रूप से घायल हो गए.उन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
तुकाराम बिडकर का राजनीति में रहा लंबा इतिहास
तुकाराम बिडकर का राजनीतिक सफर जिला परिषद से शुरू हुआ था. वह जिला परिषद सदस्य और सभापति थे. 2004 से 2009 तक तुकाराम बिडकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक के रूप में मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्हें विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड की अध्यक्षता सौंपी गई थी.उन्होंने विद्वतापूर्ण कार्यों से अपने कार्य की छाप छोड़ी थी.वह विदर्भ में माली समुदाय के एक बड़े नेता थे. वह महात्मा फुले समता परिषद के पदाधिकारी थे. उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है.