
Vijay Rupani Funeral: अहमदाबाद में विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का आज शाम राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन के दुख गुजरात में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. सोमवार को सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में केन्द्रीय गृह मंत्री अमति शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सहित कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं.
एक दिन का राजकीय शोक घोषित
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन को लेकर गुजरात सरकार के मुख्य सचिव ने रविवार को एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, "राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का 12 जून को निधन हो गया. उनके प्रति सम्मान के तौर पर गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि 16 जून (सोमवार) को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान गुजरात में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. कृपया सभी संबंधित लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहें. यह भी पढ़े: Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसा, पूर्व CM विजय रुपाणी एयर इंडिया के क्रैश हुए प्लेन में थे सवार
डीएनए मैच के बाद पूर्व सीएम का हो रहा है अंतिम संस्कार
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद रविवार दोपहर तक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 42 लोगों के डीएनए का मिलान किया गया है.
विजय रूपाणी का डीएनए मैच होने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके परिजनों को दी। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, "सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है. मुख्यमंत्री ने परिवार को यह भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में सरकार उनका सहयोग करेगी.
विमान हादसे में गई है जान
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी 12 जून को उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें चालक दल के सभी 12 सदस्यों समेत 241 लोगों की जान चली गई थी.