Patna Shocker 'पहले मृतक की आंख खा गया, अब NMCH में भर्ती मरीज का पैर कुतर डाला': तो क्या अब चूहों पर मुकदमा चलाया जाए? (Watch Video)
Photo- @yadavtejashwi/X

Patna Shocker: बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गुस्सा आ जाएगा. दरअसल, पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहे ने कुतर डाला. जी हां, आप सही सुन रहे हैं, अस्पताल में भर्ती मरीज को चूहे ने काट लिया और अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. पीड़ित मरीज का नाम अवधेश कुमार है, जो नालंदा जिले के रहने वाले हैं. वे NMCH के हड्डी रोग विभाग के यूनिट 4 में बेड नंबर 55 पर भर्ती थे.

जब वे रात को गहरी नींद में सो रहे थे, तभी चूहे ने उनके पैर की पांचों उंगलियां कुतर दीं. सुबह जब मरीज को दर्द हुआ और पैर से खून बहता दिखा, तब जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी मिली.

ये भी पढें: Bihar Train Fire News: बिहार के किशनगंज में टला बड़ा हादसा! सिलीगुड़ी से आ रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)

पटना के NMCH में चूहे ने मरीज का पैर कुतर डाला

तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज

इस घटना के सामने आने के बाद विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि यह वही अस्पताल है, जहां कुछ दिन पहले एक मृतक की आंख को भी चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हमारी मेहनत से सुधारी गई स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बर्बाद कर दिया है.

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “जो विभाग अपने अस्पतालों में सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पाता, वो मरीजों का क्या इलाज करेगा? अब तो शायद ये भी कह देंगे कि चूहा नहीं, करोड़ों की मशीन ने ऑपरेशन करके मरीज की उंगलियां काट दीं.”

सीएम नीतीश को भी काट चुका है चुहा

हालांकि, बिहार में ये कोई पहली बार नहीं है जब चूहों को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले चूहों पर शराब पीने और बांध काट देने जैसे आरोप भी लग चुके हैं. यहां तक कि 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक चूहे ने सर्किट हाउस में काट लिया था.

NMCH जैसे राज्य के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अगर चूहे मरीजों को कुतर रहे हैं, तो सवाल उठना लाजमी है. आखिर इन अस्पतालों की सफाई व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा?

सिस्टम की लापरवाही का नतीजा

यह घटना सिर्फ एक मरीज की नहीं, पूरे सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है. अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में और भी गंभीर घटनाएं सामने आ सकती हैं.