FIR Against SP MP Awadhesh Prasad's Son Ajit Prasad: अयोध्या से एसपी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ अपहरण, मारपीट धमकाने का आरोप लगा है. इस मामला में पीड़ित ने नगर कोतवाली थाने में अजित प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर दर्ज कराने वाले पीड़ित का नाम रवि तिवारी है.
मामले में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, 'फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की. सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा.' यह भी पढ़े: Mau News: मऊ के सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर लगा रेप का आरोप, सहयोगी महिला ने दर्ज कराया मुकदमा
अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ FIR दर्ज:
फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की।
सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा।
उत्तर प्रदेश में एक कहावत है - जिस गाड़ी पर… pic.twitter.com/qUy31LwFRq
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 21, 2024
जानें पीड़ित ने क्या कहा:
जमीन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है:
बताया जा रहा है कि यह मामला जमीं से जुड़ा है. सपा सांसद के बेटे अवधेश के बेटे के खिलाफ अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने आरोप लगाया कि उसने अकवारा निवासी शीतला प्रसाद से जमीन खरीद के लिए सौदा तय किया था. पुलिस को दी तहरीर में उसने कहा कि एक लाख रुपये पेशगी भी दी गई थी. हालांकि बाद में इस जमीन का बैनामा अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम करवा दिया गया. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने उसका अपहरण करने के बाद उसे मारापीटा.
मिल्कीपुर सीट से सपा उम्मीदवार हैं अजीत प्रसाद:
मिल्कीपुर सीट से अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद विधायक थे. अयोध्या से उनके चुनाव जीतने के बाद वह सीट खाली हो गई है. इस सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए सपा किसी और को उम्मीदवार ना बनाकर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है .