कोरोना से जंग: मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, 20 करोड़ महिलाओं को हर महीने देगी 500 रुपये
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से मची आर्थिक तबाही के बीच मोदी सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गरीबों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया. जबकि कोरोना वायरस से निपटने के काम में जुटे लोगों के लिए 50 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा कि है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गरीबों के लिए एक पैकेज तैयार है, कोई भूखा नहीं सोयेगा. इसेक लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये पैकेज दिया जा रहा है. जबकि 8.69 करोड़ किसानों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की मदद से अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त दी जाएगी. कोरोना से जंग: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल का ऐलान- राजधानी में 24 घंटे खुली रहेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के तहत अगले 3 महीनों के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों को 10 किलो चावल / गेहूं प्रति व्यक्ति दिया जाएगा. साथ ही एक किलो दाल भी दी जाएगी. अगले तीन महीने तक 20 करोड़ महिला जनधन अकाउंट धारकों को 500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. जबकि तीन महीने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मचारी को 50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जाएगा.

हालांकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोबार जगत को संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान नहीं किया. मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा था कि सरकार जल्द आर्थिक पैकेज की घोषणा करने वाली है. पहला कदम उठाते हुए सबसे पहले अनुपालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उद्योग की चिंताओं को दूर करने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 593 सक्रिय मामले हैं. इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे पीड़ित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस महामारी को काबू में करने के लिए देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है.