Australia vs India, Test Cricket 2025: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज का अंत किया. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही WTC फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है. जो भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट निराशाजनक रहा, क्योकि लगातार तीसरे बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चुक गई हैं. Virat Kohli Test Stats In Last 5 Years: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें पिछले 5 साल के आकंड़ें

ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है. इससे पहले 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी. विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. पर्थ टेस्ट में लगाए गए शतक को छोड़ दें तो विराट कोहली 1 अर्धशतक भी नहीं लगा पाए. टीम इंडिया के प्रदर्शन पर विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी का असर पड़ा था. जब-जब उनके बल्ले से बड़ी पारी चाहिए थी, विराट कोहली सस्ते में आउट हुए. पिछले 5 साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पाए हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स में साफतौर पर नजर आया. जसप्रीत बुमराह ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 13.06 के औसत से कुल 32 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने लगातार कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड भी मिला, जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था.

इस मामले में जसप्रीत बुमराह बने पहले भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही टीम इंडिया के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की देखने को मिली जिसमें वह अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग SENA देशों में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

साल 2021 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दौरे पर जहां पहली बार इसे जीता था तो वहीं साल 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब हुए थे, वहीं अब जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड को अपने नाम किया है. अब सिर्फ SENA देशों में शामिल न्यूजीलैंड में जसप्रीत बुमराह का प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना बाकी है.

ऑस्ट्रेलिया में ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने जसप्रीत बुमराह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता तो वह चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जो ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने में कामयाब हो सके. जसप्रीत बुमराह से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा इस अवॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम कर चुके हैं.