कोरोना से जंग: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल का ऐलान- राजधानी में 24 घंटे खुली रहेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें
अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के सामुदायिक संक्रमण होने के कोई सबूत नहीं मिले है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आवश्यक वस्तुओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को चौबीस घंटे खुले रखने की अनुमति दी है. इसके लिए किसी अन्य मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी. इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहें.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ कोरोना की स्थिति पर बैठक करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने के लिए फूड होम डिलीवरी को इजाजत दी जाएगी. इस बीच बैजल ने कहा, ई-रिटेलर्स को आवश्यक सेवाएं और सामान वितरित करने की अनुमति दी गई है, सभी आवश्यक सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी ताकि लोगों की भीड़ कम हो.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुलिसकर्मियों से निवेदन किया है कि यदि रोड पर उन्हें कोई दूध वाला या कोई सब्जी वाला या कोई मूलभूत जरूरत का सामान ले जा रहा है और उसके पास पास नहीं है तो भी उसको इजाजत दिया जाए.

दिल्ली पुलिस ने ई कॉमर्स वेबसाइट का एक प्लेटफार्म भी बनाया है, जिस पर ये कंपनियां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को साझा कर सकेंगी. दिल्ली पुलिस इन परेशानियों को तत्काल दूर करने के उपाय सुनिश्चित करेगी. साथ ही पुलिस ने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को आवागमन के लिये अलग से पास दिया हैं.