Video: भोपाल में दुकानदार से मारपीट, 'Uncle' कहने पर भड़के ग्राहक ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई, वीडियो आया सामने
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने दुकानदार की अपने साथियों के साथ मिलकर केवल इसलिए पिटाई की, क्योंकी उसने उसको अंकल कह दिया था.
भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने दुकानदार की अपने साथियों के साथ मिलकर केवल इसलिए पिटाई की, क्योंकी ग्राहक को दुकानदार ने अंकल कह दिया था. जानकारी के मुताबिक़ हनुमान नगर में शास्त्री फैशन नाम की एक दूकान है, यहां पर एक ग्राहक आता है और दूकानदार उसको अंकल बुलाता है, इसके बाद ग्राहक दुकानदार के साथ काफी बहस करता है और वहां से निकल जाता है.
इसके कुछ देर बाद ग्राहक अपने साथियों के साथ दूकान पहुंचता है और दुकानदार के साथ जमकर मारपीट करता है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस मामले में दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पीड़ित विशाल शास्त्री के मुताबिक़ उसकी दूकान पर अपने परिवार के साथ एक शख्स आया था. जब वो साड़ी दिखाने लगा तो उसे पसंद नहीं आने पर ग्राहक ने पीड़ित से कहा की हमें ऐसा वैसा मत समझो, अच्छी साड़ियां दिखाओ, इसके बाद पीड़ित ने उससे कहा की,' अंकल आप मुझे रेंज बताओ मैं आपको साड़ियां दिखाता हूं. इसके बाद ग्राहक भड़क गया, ये भी पढ़े:VIDEO: भोपाल में दो दोस्तों पर जानलेवा हमला, 6 बदमाशों ने तलवार और छुरी से किए वॉर, गांजा खरीदने की बात पर किया लहुलुहान
भोपाल में दुकानदार के साथ मारपीट
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है की दुकानदार उसको समझा रहा है और ग्राहक की पत्नी भी जो उसके साथ थी, वो भी उसे समझा रही है. लेकिन वो मान नहीं रहा है. इसके बाद ग्राहक दूकान से चला जाता है और इसके कुछ देर बाद ग्राहक वापस अपने कुछ साथियो के साथ दूकान पर आता है और पीड़ित को दूकान से बाहर निकालकर जमकर उसको पीटता है. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर ShabnazKhanam नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.