Zika Virus Patients In Pune: पुणे में मिला जीका वायरस का पांचवा मरीज, गर्भवती महिला पाई गई पॉजिटिव
Credit -Pixabay

Zika Virus Patients In Pune : पुणे में पिछले एक हफ्ते से जीका वायरस के मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. पुणे में जीका वायरस का पांचवा मरीज मिला है. बताया जा रहा है की मरीज एक गर्भवती महिला हैं. जानकारी के मुताबिक़ एरंडवणे की तीन गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

जिसमें से दो के रिपोर्ट नेगेटिव आएं है तो वही इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाई गई महिला मरीजों के घर के पास ही रहती थी. इस जानकारी के सामने आने के बाद और तीन ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए.स्वास्थ विभाग की ओर से नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. ये भी पढ़े :Zika Patients In Pune: पुणे में जीका वायरस के दो मरीज मिले, डॉक्टर और उनकी बेटी में पाएं गए लक्षण, स्वास्थ विभाग अलर्ट

जीका वायरस बहुत तेजी से फैलता है और खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए ये काफी खतरनाक है. एशिया में मिलनेवाले जीका वायरस से संक्रमित मरीजों में साधारण लक्षण दिखाई देते है. जिसमें बुखार आना और शरीर में गाठें आना. लेकिन गर्भवती महिलाओं के गर्भ में इसका असर हो सकता है और ग्रोथ में इसका असर हो सकता है.इससे बच्चे के सिर में जन्म दोष और अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

इसका कोई अलग से इलाज नहीं है. लेकिन लक्षणों का इलाज पेरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) जैसी सामान्य दवाओं से किया जा सकता है. मच्छरों से बचना, पूरे शरीर पर कपड़े पहनना और मच्छरदानी का उपयोग करना इसको रोकने के लिए महत्वपूर्ण है.