सागर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब ऐसे में सागर जिले के राहतगढ़ में खाद की लाइन में लगे किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते है किसानों के बीच जमकर लात घुसे चल रहे है.
बताया जा रहा है की ये मारपीट केवल खाद पहले लेने को लेकर हुई. इस मारपीट में कई किसानों को चोटें भी आई है. जानकारी के मुताबिक़ कृषि उपज मंडी में खाद का वितरण किया जा रहा था. सभी किसान लाइन में लगे हुए थे, लेकिन इसके बाद पहले खाद लेने के चक्कर में एक दुसरे के साथ ही इनका विवाद हो गया और इस विवाद के बाद मारपीट हो गई. ये भी पढ़े:Sagar Wall Falling Case: सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत, CM मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
किसानों के बीच मारपीट
#सागर मे खाद को लेकर मारामारी, जमकर चलें लात,घूसें,जूते चप्पल, कुर्सियां भी टूटी,वीडियो देखें@drbrajeshrajput @gyanendrat1 @Zeepramod @PrabhuPateria @Kapil_news @ChetanSethMP @KashifKakvi @jitupatwari #sagar pic.twitter.com/hILVsZZTI0
— Journalist Parasram (@SahuParsram1) October 29, 2024
यहां रखी कुर्सियां भी मारपीट के दौरान टूट गई.इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने खुद किसानों को लाइन में लगवाकर टोकन के द्वारा खाद का वितरण शुरू किया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SahuParsram1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.