चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) मंगलवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. उन्होंने सोमवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक घुबाया ने मंगलवार की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि उन्होंने सोमवार को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि शेर सिंह घुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका था. यह भी पढ़े: बीजेपी के पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया बने बाघी, पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में हुए शामिल
MP Sher Singh Ghubaya from Ferozpur (Punjab) joins Indian National Congress (INC). Sher Singh had resigned from Shiromani Akali Dal (SAD), yesterday. pic.twitter.com/y0v3GFSHze
— ANI (@ANI) March 5, 2019
गौरतलब हो कि घुबाया प्रदेश की जलालाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2009 में उन्होंने शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के लिए जलालाबाद सीट खाली की थी और बाद में फिरोजपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था.