Bihar Shocker: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बैंक की महिला मैनेजर को धमकी देते और दुर्व्यवहार करते नजर आ रहा है. आरोपी युवक की पहचान ठेकेदार राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 दिसंबर को गांधी मैदान स्थित कैनरा बैंक शाखा में घटित हुई है. मामला तब हुआ जब राकेश कुमार सिंह का लोन आवेदन खराब CIBIL स्कोर के कारण खारिज कर दिया गया.
लोन खारिज होने से नाराज राकेश कुमार सिंह ने मैनेजर पर स्कोर सुधारने का दबाव बनाया. जब वंदना वर्मा ने ऐसा करने से मना किया, तो राकेश ने उन्हें धमकियां दीं, गालियां दीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
ये भी पढें: पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया, भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएसपी अनु कुमारी
पटना: कैनरा बैंक में महिला मैनेजर से दुर्व्यवहार
Canara Bank Female Branch Manager was Assaulted by a Customer in Patna. Vandan Verma, branch manager of Canara Bank in the Gandhi Maidan police station area, was assaulted by a contractor on Friday. Her Mobile was snatched and damaged. pic.twitter.com/zOj7G62Ed2
— Hellobanker (@Hellobanker_in) December 7, 2024
आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान जब महिला मैनेजर ने उनकी हरकतों का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो राकेश ने उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया. इसके बाद वंदना वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गांधी मैदान थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राकेश कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इस घटना ने समाज में महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.