पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया, भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएसपी अनु कुमारी
Khan Sir Joins BPSC Protest | ANI

पटना, 7 दिसंबर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को शिक्षक खान सर का समर्थन मिला है. शुक्रवार को खबर सामने आई थी कि बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया. हालांकि, डीएसपी अनु कुमारी ने कहा है कि कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया.

डीएसपी अनु कुमारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है. इसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. यह भी पढ़ें : असम: मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, चार नए मंत्रियों ने शपथ ली

डीएसपी ने कहा कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया है. पोस्ट में कही गईं बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं. शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए, बाद में उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है.

डीएसपी ने आगे कहा कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.