Farmers' Tractor Rally: दिल्ली हिंसा में 22 लोगों  के खिलाफ FIR, किसान नेता राकेश टिकैत का भी नाम शामिल
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से टैक्टर रैली निकालने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इजाजत दी गई थी. लेकिन दिल्ली में कल जमकर उत्पात के बाद हिंसा हुई. जिस हिंसा में सरकारी और प्राइवेट संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस उपद्रवियों के साथ किसान नेताओं समेत कुल 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं. एफआईआर में किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव के साथ बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का भी नाम  शामिल  है.

पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही इन किसान नेताओं से पूछताछ के लिए उन्हें बुला सकती हैं. वहीं उपद्रवियों के पहचान के लिए दिल्ली पुलिस कल से ही जिन इलाकों में हिंसा की घटानाएं घटित हुई हैं. उन इलाकों में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही हैं. ताकि हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान हो सके. क्योंकि हिंसा में कई ऐसे लोग भी शामिल थे. जिनके बारे में बताया जा रहा है कि उनका किसान आंदोलन से कोई वास्ता नहीं था. लेकिन वे टैक्टर रैली में शामिल हुए थे. यह भी पढ़े: Farmers’ Tractor Rally: दिल्ली हिंसा के बाद राजनीति गरमाई, महाराष्ट्र के नेताओं ने कहा- मोदी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी में हुई फेल

ट्रैक्टर रैली के दौरान घटित हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद 200 लोगों को हिरासत मेंलिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही हैं. वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्रालय सतर्क है. मुकरबा चौक, गाजीपुर, ए-पॉइंट आईटीओ, सीमापुरी, नांगलोई टी-पॉइंट, टिकरी बॉर्डर और लाल किले में हुई इस घटना के बाद इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.