Farmers Protest: सनी देओल का बड़ा बयान, कहा- मैं BJP और किसान दोनों के साथ, सरकार ने हमेशा उनके भले के बारे में सोचा है
बीजेपी सांसद सनी देओल (Photo Credits ANI)

Farmers Protest:  केंद्र सरकार के नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों का पिछले दस 10 दिनों से प्रदर्शन जारी है. हालांकि सरकार हर संभव चाहती है कि किसान अपना आंदोलन खत्म करें. किसानों की मांग को लेकर सरकार के साथ पांच दौर की वार्ता भी हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. जो अब छठे दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी. सरकार और किसानों के बीच बातचती के दौरान हल नहीं निकलने पर उनका आंदोलन और तेज होते जा रहा है. इस बीच उनके आंदोलन को लोगों का समर्थन भी मिलता जा रहा है. किसानों के आंदोलन को लेकर ही फिल्म अभिनेता व बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया दी हैं.

देओल ने लिखा- मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि आपस में बातचीत करके इसका हम हल निकालेंगे.वहीं उन्होंने आगे लिखा मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग इसमें अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है. दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है. मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: बॉक्सर विजेंदर सिंह बोले-अगर सरकार ये काले कानून वापस नहीं लेती है तो मैं खेल का सबसे बड़ा सम्मान ‘राजीव गांधी खेल पुरस्कार’ वापस कर दूंगा

किसानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी.