नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसान संगठनों ने गुरुवार को चार घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) करने का ऐलान किया है. जिसके चलते भारतीय रेलवे ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसके मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. Farmers Protest: किसानों ने 26 जनवरी की घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह ‘‘रेल रोको’’ अभियान की घोषणा की थी. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बुधवार को कहा ‘‘मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे.’’
Railways has deployed 20 additional companies of Railway Protection Special Force across the country with focus on Punjab, Haryana, UP and West Bengal. Calling for peaceful protests so as not to inconvenience passengers and appeal to everyone to maintain peace: Indian Railways pic.twitter.com/xWG4vdPTbE
— ANI (@ANI) February 17, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाये.’’
एसकेएम ने कहा था कि देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलों की आवाजाही को अवरुद्ध किया जायेगा. गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.