
चंडीगढ़, 2 फरवरी: हरियाणा (Haryana) में किसान आंदोलन के बढ़ते उग्र रूप को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट (Internet) सेवाओं को निलंबित कर रखा है. इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार प्रदेश सरकार ने सात जिलों में तीन फरवरी शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सेवाओं पर रोक बढ़ाने का फैसला लिया है.
ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हरियाणा सरकार ने तीन फरवरी को शाम पांच बजे तक सात जिलों- कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में कॉल सुविधा छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवा (2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), एसएमएस सेवा (एक साथ कई संदेश) और सभी डोंगल सेवाओं पर रोक लगा दी है.
Haryana Govt extends the suspension of mobile internet services (2G/3G/4G/CDMA/GPRS), SMS services (only Bulk SMS) & all dongle services etc on mobile networks except the voice calls in Kaithal, Panipat, Jind, Rohtak, Charkhi Dadri, Sonipat and Jhajjar till 5 pm on February 3. pic.twitter.com/drl9o4SsYo
— ANI (@ANI) February 2, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरियाणा में पूर्व विधायक, सात अन्य की हत्या मामले में फरार व्यक्ति गिरफ्तार
इससे पहले सरकार ने राज्य के 14 जिलों में 31 जनवरी को शाम पांच बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की थी. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि वॉयस कॉल को छोड़कर शाम पांच बजे तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी.