Famers Protest: कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी हैं. उनके आंदोलन का आज 29वां दिन हैं. इस बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को पत्र लिखकर उनसे वार्ता के लिए तारीख और समय पूछा है. साथ ही उन्हें उन अन्य मुद्दों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है जिन पर किसान बातचीत करना चाहते हैं. कृषि कानून को लेकर जहां कुछ किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं बागपत के किसानों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर समर्थन में चिठ्ठी सौंपी हैं.
कृषि कानूनों के समर्थन में बागपत के किसानों के सौपें चिठ्ठी को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा, “किसान मजदूर संघ, बागपत कृषि भवन में आए. हमने उनका स्वागत किया. यह सभी किसान कृषि सुधार कानूनों का समर्थन करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समर्थन पत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों में संशोधन के लिए सरकार को दबाव में आने की जरूरत नहीं है. बागपत से आए किसानों के के करीब 60 संगठनों ने कृषि मंत्री तोमर को समर्थन की चिट्ठी सौंपी हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ सत्याग्रह में हम सबको अन्नदाताओं का साथ देना होगा: राहुल
Farmers from Baghpat have given me a letter in support of Centre's Farm Laws. They've told me that govt shouldn't buckle under any pressure to make amendments to Farm bills: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar after meeting Kisaan Mazdoor Sangh members from Baghpat https://t.co/tBtICmThfb pic.twitter.com/X0AHKPiquQ
— ANI (@ANI) December 24, 2020
वहीं इसके पहले बुधवार को देश के 20 राज्यों के तीन लाख 13 हजार 363 किसानों ने नए कृषि कानूनों के समर्थन में सरकार को अपना समर्थन सौंपा. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही सीएनआरआई के महासचिव विनोद आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष रघुपति सिंह, मोहन कांडा, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद थे.