गुडगांव से एक विदेशी नागरिक के साथ फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. तुर्किस्तान से एक परिवार अपनी बेटी के इलाज के लिए गुडगांव आया हुआ है. उसके बेटी का इलाज गुडगांव के मेदान्ता अस्पताल में चल रहा है. इस बीच तुर्किस्तान से आये परिवार पति और पत्नी दोनों लोग अस्पताल के पास घूम ही रहें थे कि दो लोग उनके पास सादे वर्दी में आए. उन्होंने अपने को पुलिस वाला बताते हुए उनसे उनका पासपोर्ट मांगा. जो उन्होंने बैग में रखें अपने पासपोर्ट दूसरे अन्य पेपर बैग समेत उन्हें पकड़ा दिया. बैग लेकर वे दूर खड़ी अपने गाड़ी के पास गए और बैग में रखे $7,000 रूपया जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब पांच लाख बनता है चुरा लिए और वहां से फरार हो गए.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 379 चोरी करना, धारा 420 चीटिंग करने का मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लग गई है. सदर पुलिस स्टेशन के सहायत पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार का कहना है कि आरोपियों के धर पकड़ के लिए पुलिस अस्पताल के बाहर और सड़क पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएंगा. यह भी पढ़े: बिहार: सीएम नीतीश कुमार के कमरे से टीवी चोरी, शिकायत करने गए लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पिटा
बता दें कि गुडगांव में विदेशियों से ठगी करने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले जुलाई महीने में पुलिस के नाम पर इराक के नागरिक के साथ $3,000 का ठगी हुई है. तो वहीं दूसरे इराक के ही नागरिक जिनका नाम हुसैन अब्दुल आमीर नाम है. उनके साथ अक्टूबर महीने में $1,000 का ठगी हो चुकी है. इन दोनों घटनाओं में ठग पुलिस वाला बाताकर उनका पहले बैग लेते है. इसके बाद बातों ही बातों में बैग में रखें उनका पैसा उड़ा देते है और वहां से फरार हो जातें है.