कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. इस बीच सोशल मीडिया में कई झूठी खबर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया में ऐसे ही एक खबर इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) तीर्थस्थल पर करीब चार सौ तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि अचानक किए गए लॉकडाउन के कारण लगभग चार सौ तीर्थयात्री कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर फंसे हुए हैं. पूरे मामले में अब श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ आरके जांगिड (RK Jangid) ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इस वायरल खबर को पूरी तरह से फेक बताया.
आरके जांगिड ने कहा, सोशल मीडिया पर कुछ खबरें फैल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि 400 भक्त माता वैष्णो देवी मंदिर में फंसे हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी भक्त कटरा या वैष्णो देवी में नहीं फंसा है. लॉकडाउन से काफी पहले 18 मार्च को ही माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई थी. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई से होगा शुरू? वायरल खबर पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई.
माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर नहीं फंसा हैं कोई यात्री-
Some news is spreading in social media that 400 devotees are stranded at the Vaishno Devi shrine. It is clarified that no devotee is stranded in Katra or Vaishno Devi. Yatra stopped on 18th March, much before the lockdown: RK Jangid, CEO Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, J&K
— ANI (@ANI) March 31, 2020
मंदिर बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि माता वैष्णो देवी की यात्रा 18 मार्च को ही रोक दी गई थी. माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल और कटरा में कोई भी भक्त फंसा हुआ नहीं है. सोशल मीडिया पर चल रही यह खबर पूरी तरह से फेक है. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देश में 21 दिनों (14 अप्रैल) तक लॉकडाउन है. यह लॉकडाउन लोगों को जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है. लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद हैं. देशभर में प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. लेकिन माता वैष्णों देवी मंदिर में कोई भी भक्त फंसा हुआ नहीं है. यह तीर्थयात्रा 18 अप्रैल को ही रोक दी गई थी.
Fact check
लॉकडाउन के चलते माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर करीब चार सौ तीर्थयात्री फंसे हुए हैं.
माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के सीईओ आरके जांगिड ने स्पष्ट किया कि कोई भी भक्त कटरा या वैष्णो देवी में नहीं फंसा है.