दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का यू-टर्न! आखिर क्यों मार्च में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें मौसम पर क्या है अपडेट
Representational Image | PTI

मार्च का महीना यूं तो पर गर्मी की शुरुआत का होता है, लेकिन इस बार दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी तक ठंड महसूस कर रहे हैं. तेज और ठंडी हवाओं के चलते लोग अब भी कंबल और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. आमतौर पर इस समय तक गर्मी दस्तक देने लगती है, लेकिन इस साल मौसम कुछ अलग ही करवट ले रहा है.

Weather Forecast: उत्तर भारत में होली तक जारी रहेगा ठंड का असर, दिल्ली, बिहार, यूपी में बारिश का अनुमान.

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे कई अहम कारण हैं, जिनमें पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और हिमालय में ताजा हुई बर्फबारी सबसे प्रमुख हैं. पॉइंट्स में समझिए कि आखिर मार्च में सर्दी क्यों बनी हुई है.

1. हिमालय में भारी बर्फबारी

इस साल मार्च की ठंड का सबसे बड़ा कारण हिमालयी क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हाल ही में भारी हिमपात हुआ है. इस बर्फबारी से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सीधे मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में ठंड बनी हुई है.

2. पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस असामान्य ठंड का कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी है. पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से आने वाली वे विशेष हवाएँ होती हैं, जो भारत में बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं को बढ़ावा देती हैं. इस बार पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत रहा, जिससे तेज़ हवाएँ चलीं और तापमान नीचे गिर गया.

3. तेज हवाओं का असर

दिल्ली-एनसीआर में इस समय चल रही तेज ठंडी हवाएं तापमान को स्थायी रूप से कम रख रही हैं. ये हवाएं हिमालय के बर्फीले क्षेत्रों से आकर राजधानी और उत्तर भारत में सर्दी का अहसास करा रही हैं. आमतौर पर मार्च में दिन का तापमान गर्म होने लगता है, लेकिन इस बार हवाओं की वजह से मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना हुआ है.

4. असमय बारिश भी बनी कारण

दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई बारिश ने भी ठंड को बनाए रखा है. बादल और नमी से भरी हवाओं के कारण तापमान और नीचे चला गया है. ऐसा लग रहा है जैसे फरवरी का महीना मार्च तक खिंच गया हो.

क्या आगे भी रहेगा ठंडा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद है. हालांकि, यदि हिमालय में फिर से बर्फबारी होती है या कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो यह ठंड कुछ और दिन बनी रह सकती है.