Delhi Weather: पश्चिमी विक्षोभ से दिल्लीवासियों को तपन से मिली राहत, अगले हफ्ते फिर चढ़ेगा पारा, IMD ने की ये भविष्यवाणी
बारिश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों (Delhi) को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण आज भीषण गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के कारण रविवार की तुलना में पारा लुढ़का है. हालांकि सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में 63 लाख मकानों पर बुलडोजर चलाना चाहती है भाजपा, बीजेपी की ये गुंडागर्दी सही नहीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि (RK Jenamani) ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को तापमान गिरा है. सुबह 11.30 बजे के अवलोकन के अनुसार, तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल बढ़ा है. कल से 3-4 दिन के लिए राहत मिलेगी. इसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मानसून पूर्व गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं, जिससे सोमवार और मंगलवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ने या आंधी चलने की संभावना है. सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में आर्द्रता का स्तर 22 प्रतिशत था. अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

रविवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भीषण लू चली थी. वहीं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 47.3 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली रिज में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.