EPFO Interest Update: क्या आपके PF अकाउंट में आ गई ब्याज कि रकम? ऐसे चेक करें पासबुक में डिटेल्स, जानें पूरा प्रोसेस
The EPFO Has Started Crediting Interest For FY 2024-25

EPFO Interest Update 2024-25: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ (PF) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. हालांकि ईपीएफओ की तरफ से अभी तक किसी सदस्य को ईमेल या मैसेज नहीं भेजा गया है, लेकिन कई लोगों ने अपने पीएफ बैलेंस में बढ़ोतरी देखी है, जिससे साफ हो गया है, कि ब्याज का पैसा खातों में आना शुरू हो गया है.

हाल ही में सरकार ने ईपीएफ (EPF) पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दी थी. इस मंजूरी के बाद ईपीएफओ ने देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के अकाउंट में सालाना ब्याज डालना शुरू कर दिया है. गौरतलब है, कि फरवरी 2025 में ईपीएफओ बोर्ड ने भी इस ब्याज दर को पहले की तरह 8.25% पर बरकरार रखने का फैसला लिया था.

ईपीएफ पासबुक में ब्याज चेक कैसे करें?

अगर आप जानना चाहते हैं, कि आपके पीएफ खाते में ब्याज आया है, या नहीं, तो आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं. यहां स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है:

स्टेप 1: EPFO पासबुक पोर्टल खोलें

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं और 'For Employees' सेक्शन से 'Member Passbook' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरें

अब आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें.

स्टेप 3: ओटीपी से लॉगिन

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा. ओटीपी डालकर लॉगिन करें. ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ खाते से लिंक होना चाहिए.

स्टेप 4: पासबुक ओपन करें

लॉगिन करने के बाद आपको आपके मौजूदा और पुराने नियोक्ताओं के सदस्य आईडी (Member Ids) दिखेंगे. अगर कोई सदस्य आईडी मर्ज हो चुकी है, या उससे पैसा निकाल लिया गया है, तो उसका बैलेंस शून्य दिखेगा. आप चाहें तो विभिन्न सदस्य आईडी के बैलेंस को मर्ज करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.

स्टेप 5: ‘पासबुक’ बटन पर क्लिक करें

अब एनएवी (NAV) बार में 'Passbook' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप पासबुक में साल दर साल कर्मचारी और नियोक्ता के योगदान के साथ-साथ अर्जित ब्याज की जानकारी ग्राफ के रूप में देख पाएंगे. आप पासबुक को पीडीएफ (PDF) के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर ब्याज नहीं दिख रहा तो क्या करें?

अगर पासबुक में ब्याज क्रेडिट नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं. कभी-कभी अपडेट होने में समय लगता है. कुछ दिनों तक इंतजार करें. अगर इसके बाद भी ब्याज नहीं दिखता है, तो आप ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.