Railway Waiting Ticket Rule: अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.वेटिंग टिकटों को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भगदड़ और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.रेलवे स्टेशनों पर अनियंत्रित भीड़ से भगदड़ जैसी दुर्घटनाएं होती हैं.
हाल ही में मुंबई और नई दिल्ली के बांद्रा स्टेशन पर ऐसी घटनाएं हुईं. महाकुंभ के लिए दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ थी.टिकटों की अधिक बिक्री के कारण भीड़ बढ़ गई और भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई.इस स्थिति के समाधान के तौर पर रेलवे ने अब सख्त कदम उठाया है.ये भी पढ़े:Indian Railway Booking Rule Changed: आज से बदल गए रेलवे टिकट रिजर्वेशन के नियम, जानें क्या हुए है बदलाव
अब सीट के मुताबिक ही टिकटों की होगी बिक्री
अब ट्रेन में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही टिकट बेचे जाएंगे. इसलिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने भीड़ प्रबंधन के लिए कई उपायों की घोषणा की.चौड़े फुट ओवरब्रिज, सीसीटीवी कैमरे और वॉर रूम की व्यवस्था की गई है. त्योहारों, त्यौहारों और यात्राओं के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बहुत भीड़ होती है.रेलवे ने इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाए हैं.अश्विनी वैष्णव ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच जाती, यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि इन फैसलों से रेल यात्रा को सुरक्षित और अधिक व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी.
बुजुर्ग,अशिक्षितों और महिलाओं के लिए विशेष परिस्थिति में उपलब्ध होगा प्लेटफ़ॉर्म टिकट
पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे ने जोनल अधिकारियों को प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार दे दिया है.बुजुर्ग, अशिक्षित और महिला यात्रियों की मदद के लिए विशेष परिस्थितियों में प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे.2024 के त्यौहारी सीज़न के दौरान सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए गए थे.अब 60 रेलवे स्टेशनों पर पूर्ण एक्सेस कंट्रोल लागू किया जाएगा.केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति होगी. बिना वेटिंग लिस्ट टिकट या बिना टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर इंतजार करना होगा.अनाधिकृत प्रवेश द्वारों को भी सील कर दिया जाएगा.कहा गया कि इन उपायों से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा.













QuickLY

