राजस्थान में कोरोना वायरस का कप्पा वैरिएंट मिलने से सनसनी फैल गई है. राजस्थान में कोविड19 के कप्पा वेरिएंट के अब तक 11 मामले डिटेक्ट हो चुके हैं. इस मामले में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में कप्पा वेरिएंट के अब तक 11 मरीज डिटेक्ट हो चुके हैं. बता दें कि राज्य में जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव पहले से कम होता दिख रहा है वहीं ऐसे में कोविड के अलग-अलग वेरिएंट सामने आने से चिंता बढ़ गई है.
इससे पहले राजस्थान में डेल्टा के अलावा एक और डबल म्यूटेशन कोविड -19 वेरिएंट पाया गया था. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यहां डेल्टा औ डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री पता चला था. इस दौरान पांच ऐसे केस भी थे, जिनमें कप्पा वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. यह भी पढ़े: COVID-19 Kappa Variant: उत्तर प्रदेश में दो मरीजों में मिला कोरोना का कप्पा वैरिएंट, राज्य में मचा हड़कंप
Eleven cases of Kappa variant of COVID-19 have been detected in Rajasthan, says State Health Minister Raghu Sharma
(file photo) pic.twitter.com/vHaZl44ejW
— ANI (@ANI) July 13, 2021
हालांकि इस मामले में चिकित्सा विभाग की ओर जानकारी दी गई थी कि जो पांच पॉजिटिव पेशेंट्स मिले हैं, वो राजस्थान के नहीं है बल्कि अन्य राज्यों से आए लोग थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ .सुधीर भंडारी ने बताया था कि कि कप्पा वैरिएंट के पेशेंट्स वो है, जो कोरोना टेस्ट के दौरान संक्रमित मिले हैं और अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. राजस्थान में अभी सीधे तौर पर कोई भी कप्पा वैरिएंट कोविड पेशेंट नहीं मिला है.