महोबा: बंद कमरे में दम घुटने से 8 गोवंशों की हुई मौत, व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी
गायें (Photo Credits : You Tube)

महोबा : महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी गांव में गुरुवार को पंचायत भवन के कमरे में बंद आठ गोवंशों की दम घुटने से मौत हो गई. चरखारी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अरविंद कुमार ने बताया, "सुदामापुरी गांव में बुधवार की शाम को बारिश से बचने के लिए करीब एक दर्जन आवारा गोवंश (सांड और बछड़े) बस्ती से लगे पंचायत भवन के कमरे में घुस कर बैठ गए, इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दी."

उन्होंने आगे कहा, "सुबह गांव वालों ने कुंडी खोल कर देखा तो पांच सांड़ और तीन बछड़ों की मौत हो चुकी थी. संभवत: सभी की मौत दम घुटने से हुई है."

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: गायों की मौत पर सीएम योगी हुए सख्त, कर्मचारी समेत 8 अधिकारी निलंबित

कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्साधिकारियों के एक दल से सभी मृत मवेशियों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया है. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और दरवाजा बंद करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.