Career Options After 10th Class: कक्षा 10 पास करने के बाद क्या करेंगे आप? जानें करियर बनाने के 5 शानदार विकल्प!
Career Options After 10th Class

Career Options After 10th Class: विज्ञान, वाणिज्य, या कला? दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद अकसर छात्रों को इस भ्रम से जूझते देखा जा सकता है. बहुतेरे छात्र सिर्फ अपने दोस्तों या माता-पिता के दबाव के कारण एक गलत रास्ता चुनकर अपने करियर के साथ जोखिम ले लेते हैं...  कमोबेश सभी बोर्डों के 10वीं की परीक्षा फल  घोषित किये जा चुके हैं. अब सभी छात्रों के मन भ्रमित हैं कि अब आगे क्या? साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट. कुछ छात्र इस बारे में एकदम स्पष्ट सोच रखते हैं, कि उन्हें आगे किस दिशा में चलना है, लेकिन ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है, जो दसवीं के बाद आगे का करियर चुनते समय भ्रमित रहते हैं. किसी भी छात्र के जीवन का यह अहम पड़ाव होता है, इसलिए आगे की दशा-दिशा का निर्धारण बहुत सोच समझ और अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही करना चाहिए. ये भी पढ़ें- CBSE Result 2023 Fake Notice: 11 मई को आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानें सच

यहां जानते हैं कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद करियर के टॉप 5 विकल्प क्या हैं. 

1- विज्ञान  (Science) विज्ञान मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान जैसे क्षेत्रों के लिए करियर के तमाम विकल्प प्रदान करता है. अधिकांश माता-पिता भी अपने बच्चों को इसी दिशा में लाना पसंद करते हैं. विज्ञान का मुख्य लाभ यही है कि 12वीं के बाद आप विज्ञान से कॉमर्स या विज्ञान से आर्ट की ओर जा सकते हैं. हालांकि 12वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में करियर के काफी विकल्प उपलब्ध हैं. साइंस स्ट्रीम में मुख्य विषय हैं, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स एवं बायोलॉजी, लेकिन बहुत से छात्रों को गणित विषय के प्रति विशेष रुचि नहीं रहती. अगर आप मेडिकल की दिशा में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप गणित के बिना भी विज्ञान की पढ़ाई जारी रखते हुए अन्य विषयों का विकल्प चुन सकते हैं.

विज्ञान के छात्रों के लिए वैकल्पिक करियर * बीटेक/बीई * बैचलर ऑफ मेडिसिन एवं बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) * बैचलर ऑफ फार्मेसी * बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी

2- वाणिज्य (Commerce) साइंस के बाद कॉमर्स दूसरा सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प है. कॉमर्स बिजनेस के लिए बेहतर है, यदि आप वित्त एवं अर्थशास्त्र में दिलचस्पी लेते हैं तो आपके लिए कॉमर्स बेहतर लाइन हो सकता है. यह आपको चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए एवं बैंकिंग क्षेत्रों में करियर के विकल्प प्रदान करता है. अलबत्ता आपको अकाउंटेंसी, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स से परिचित और दिलचस्पी होना चाहिए.

कॉमर्स के छात्रों के लिए करियर विकल्प: * चार्टर्ड एकाउंटेंट * व्यवसाय प्रबंधन * विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन * डिजिटल मार्केटिंग * मानव संसाधन विकास

3- कला/मानविकी (Arts/Humanities) जिन छात्रों को कला अथवा अकादमिक अनुसंधान में रुचि रखते हैं, और आप क्रियेटिव प्रवृत्ति के हैं और मानवता में रुचि रखते हैं, तो आर्ट सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं. आर्ट के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और भूगोल. अब आर्ट्स में भी वैकल्पिक करियर की भरमार है, जो विज्ञान और वाणिज्य द्वारा पेश किए जाने वाले समान रूप से प्रशंसनीय विकल्प हैं.

कला के छात्रों के लिए करियर विकल्प: * उत्पाद डिजाइनिंग * मीडिया/पत्रकारिता * फैशन टेक्नोलॉजी * वीडियो निर्माण और संपादन * मानव संसाधन प्रशिक्षण, स्कूल शिक्षण आदि

4- आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान): करियर का यह बेहतर विकल्प होता है. इस प्रशिक्षण केंद्र में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आसानी से रोजगार की चाहत रखने वाले छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं. आईटीआई पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो कम समय में कोई तकनीकी पाठ्यक्रम पूरा करना चाहते हैं. आईटीआई में एक कोर्स पूरा करके, छात्र अब औद्योगिक कौशल में प्रशिक्षित हो जाते हैं तो उसी क्षेत्र में काम करके जीविकोपार्जन कर सकते हैं.

आईटीआई के बाद करियर विकल्प: * सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे पीडब्ल्यूडी अथवा अन्य में नौकरी के अवसर. * निजी क्षेत्रों में नौकरियां * स्वरोजगार * विदेशों में नौकरियां * उनकी विशेषज्ञता में आगे की पढ़ाई

5- पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम: 10वीं के बाद छात्र मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल जैसे पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं. ये कॉलेज 3 साल, 2 साल और 1 साल के डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं. इसकी लागत-प्रभावशीलता, कम समय अवधि में नौकरी 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स जैसे फायदे हैं.