Ladli Behna Yojana: अपात्र महिला लाभार्थियों से पैसे वापस मांगेगी सरकार! मंत्री ने दी अहम जानकारी
(Photo Credits Pixabay)

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की चर्चा जोरो पर है. दरअसल महायुति सरकार ने उन लाभार्थी महिलाओं का पता लगाने का फैसला किया है, जिन्होंने योजना के लिए अपात्र होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाया है. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाते है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है.

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि जो महिलाएं अपात्र हैं और फिर भी योजना का लाभ उठा रही हैं, उन्हें लाडली बहना का पैसा वापस करने के लिए कहा जाएगा.

यह भी पढ़े-Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों की लिए बड़ी खबर...1500 की जगह 2100 रुपये कब से मिलेंगे? जानें अपडेट

एनसीपी (अजित पवार) नेता अदिति तटकरे ने कहा कि पांच क्षेत्रों में क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जिसमें लाभार्थियों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक होने, एक से अधिक निजी वाहन होने, सरकारी नौकरी में कार्यरत होने, विवाह के बाद दूसरे राज्यों में चले जाने और दो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को क्रॉस-वेरिफिकेशन का आधार बनाया गया हैं. परिवहन और आयकर विभाग की मदद से योजना के लाभार्थियों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

तटकरे ने कहा कि 4,500 लाभार्थी महिलाओं ने इस योजना से अपना नाम निकालने के लिए आवेदन दिया है. मंत्री ने कहा, "मैं उन महिलाओं को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने यह जानने के बाद कि वे इस योजना के लिए पात्र नहीं थीं, पैसे वापस करने का ईमानदार रुख अपनाया."

लाडली बहन योजना में लगभग 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है.