
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार आर.जी. कर रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा दिलाने के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी. यह बयान उस समय आया जब कोलकाता के सेआल्दा कोर्ट ने संजय रॉय को इस घिनौने अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
कोलकाता: बलात्कार और हत्याकांड में दोषी को उम्रकैद की सजा.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 9 अगस्त 2024 का है, जब कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया.
संजय रॉय को कोर्ट ने इस अपराध का दोषी ठहराया. सेआल्दा कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज अनिर्बान दास ने संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई.
हालांकि, कोर्ट ने यह माना कि यह अपराध "Rarest of the Rare" श्रेणी में नहीं आता, इसलिए दोषी को मौत की सजा नहीं दी गई.
ममता बनर्जी का कड़ा रुख
सीएम ममता बनर्जी ने इस फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा, "यह एक जघन्य अपराध है और ऐसे अपराध के लिए केवल फांसी की सजा होनी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह केस बंगाल पुलिस के पास रहता, तो दोषी को फांसी की सजा मिल चुकी होती.
ममता ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा, "सीबीआई ने यह केस हमसे छीन लिया. अगर यह जांच हमारे पास होती, तो हम दोषी को फांसी दिलवा चुके होते."
सीबीआई की जांच पर सवाल
ममता बनर्जी ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए और कहा कि राज्य पुलिस ने अतीत में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि सीबीआई ने कैसे जांच की. लेकिन जिन मामलों में बंगाल पुलिस ने जांच की है, वहां फांसी की सजा सुनिश्चित हुई है."
कब दी जाती है फांसी की सजा?
भारतीय कानून के अनुसार, फांसी की सजा सिर्फ "Rarest of the Rare" मामलों में दी जाती है. अदालत ने इस मामले को इस श्रेणी में नहीं माना, लेकिन राज्य सरकार हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने की तैयारी में है. राज्य सरकार का दावा है कि ऐसा अपराध समाज में भय पैदा करता है और इसके लिए सबसे कठोर सजा होनी चाहिए.
सीएम ममता बनर्जी का संदेश
ममता बनर्जी ने कहा, "सभी अपराधियों को यह समझना होगा कि बंगाल में ऐसे जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे." उन्होंने आम जनता और महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. साथ ही उन्होंने यह अपील की कि दोषी को फांसी की सजा देकर न्याय सुनिश्चित किया जाए.