Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस इलाज कैसे मिलेगा? जानें PMJAY क्लेम से जुड़ी अहम बातें
PMJAY

Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है, इस योजना को भारत सरकार ने 2018 में निम्न आय वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य सेवा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया था. यह योजना प्रति वर्ष प्रति परिवारो को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा कवरेज प्रदान करती है. बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल तक पहुँचने के लिए संघर्ष कर रहे लाखों गरीब लोगों के लिए यह योजना किसी आशीर्वाद की तरह है.

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) का ऐसे कर सकते हैं क्लेम-

  1. 1.  रजिस्टर्ड अस्पताल में जाएं: रजिस्टर्ड अस्पताल में जाएँ और यह सुनिश्चित करें कि जिस अस्पताल में आप इलाज कराने जा रहे हैं वह आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आता है या नहीं. आप अस्पताल के हेल्प डेस्क से संपर्क करके या आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे जान सकते हैं.
  2. 2.  पहचान प्रमाणपत्र: अस्पताल हेल्प डेस्क पर अपना आयुष्मान भारत कार्ड या कोई आधिकारिक रूप से जारी किया गया दस्तावेज़ दिखाएँ, जिससे अस्पताल कर्मचारी आपकी पात्रता और दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशन कर सके.

3.  कैशलेस इलाज: इसके बाद जरुरत पड़ने पर आप 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं. आपके क्लेम का सारा काम अस्पताल खुद करेगा.

4.  ऑनलाइन जांच करें: रजिस्टर्ड अस्पताल की खोज करने या अपनी पात्रता की जांच करने के लिए आपको आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा.

इन बातो का ध्यान रखे:

  • आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के तहत इलाज केवल योजना में रजिस्टर्ड अस्पताल में ही उपलब्ध होगा.
  • इस योजना में बड़ी बीमारी से लेकर छोटी बीमारी तक सब कवर होता है.
  • लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास मौजदू आयुष्मान भारत कार्ड और संबंधित दस्तावेज अपडेटेड हो.

आयुष्मान भारत ने प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर व्यापक देखभाल को एकीकृत करके भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अपनी व्यापक विशेषताओं के कारण यह योजना न केवल तत्काल स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करती है बल्कि  स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने पर भी ज़ोर देती है. जैसे-जैसे आयुष्मान भारत योजना का विस्तार हो रहा है,  यह योजना परिवारों पर इलाज का वित्तीय बोझ कम कर रही है.

यह भी पढ़े-बजट में एनपीएस, आयुष्मान भारत पर हो सकती हैं कुछ घोषणाएं, आयकर में राहत की उम्मीद कम : अर्थशास्त्री