मेरे प्रिय मित्र... पीएम मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
Donald Trump, PM Modi | PTI

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई!"

अमेरिका में 'ट्रंप युग' की शुरुआत, डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ.

पीएम ने अपने संदेश में आगे लिखा, "मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लिए निकटता से मिलकर काम करने और दुनिया के बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा हूं. आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!"

पीएम मोदी ने दी ट्रंप को बधाई

इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में किया. जयशंकर, ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक व्यक्तिगत संदेश भी लेकर गए.

उन्होंने अपने संदेश में कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेष सौभाग्य है."

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में उन्हें शपथ दिलाई. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जे.डी. वैंस ने भी पद की शपथ ली. आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया.