UPSC Mains Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मंगलवार को UPSC मेंस परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या www.upsconline.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नतीजे 14 जनवरी को घोषित किए गए. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया गया था. कमीशन ने रिजल्ट पीडएफ (PDF) फॉर्मेट में अपलोड किया है. जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में है वे सभी सफल उम्मीदवार हैं. जो उम्मीवार यह परीक्षा पास करने में सफल नहीं हुए हैं उनकी मार्कशीट फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अपलोड कर दी जाएगी.
मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. UPSC की ओर से पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) से सभी सफल कैंडिडेट्स को 27 जनवरी 2020 तक ई सम्मन लेटर भेज दिया जाएगा. ये लेटर कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.uosc.gov.in और https://www.upsconline.in. से डाउनलोड किया जा सकेगा. इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा.
आयोग द्वारा पर्सनेलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) की तिथि और समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अगर कोई कैंडिडेट इंटरव्यू की डेट पर नहीं पहुंचता है तो उसे अपसेंट मान लिया जाएगा. अगर कैंडिडेट अपना ई समन लेटर डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो कमीशन के इन फोन नंबरों 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 or Fax No. 011-23384472 पर संपर्क करें. या csm-upsc@nic.in मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.