
UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से साफ कर दिया गया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result) 15 अप्रैल को जारी नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर चल रही रिजल्ट डेट की खबरें पूरी तरह फर्जी हैं. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अभी नतीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जैसे ही रिजल्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा, बोर्ड ऑफिशियल डेट और टाइम की घोषणा करेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है. यानी अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया मूल्यांकन
बोर्ड की तरफ से कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है और अब अंतिम प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही रिजल्ट फाइनल होगा, UPMSP एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी करेगा और टॉपर्स के नाम भी बताए जाएंगे.बता दें कि इस साल करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 51.37 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थीं.
बोर्ड की ओर से ये भी बताया गया है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. यानी दसवीं और बारहवीं के छात्र एक ही दिन अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
अफवाहों पर ना दें ध्यान
फिलहाल छात्रों को सलाह है कि वे सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दें और यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या न्यूज चैनलों के जरिए ही सही जानकारी लें.