UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 तक आने की उम्मीद है. चेकिंग का काम 2 अप्रैल को ही पूरा हो चुका है, इसलिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो आधिकारिक वेबसाइट्स, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर नजर बनाए रखें. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक राज्य के 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. अब इन परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है.
जब आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड करेंगे, तो इनमें छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल कोड, विषयवार अंक, कुल अंक, पास/फेल की स्थिति या डिवीजन ये जानकारी जरूर चेक करें.
कैसे देखें रिजल्ट?
1. सबसे पहले जाएं: upresults.nic.in
2. 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और स्कूल कोड भरें. (यह जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर दी गई है)
4. सबमिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें.
5. इसे डाउनलोड करके सेव कर लें.
ग्रेडिंग सिस्टम भी जान लें
- A ग्रेड: 80-100 अंक
- B ग्रेड: 60-79 अंक
- C ग्रेड: 45-59 अंक
- D ग्रेड: 33-44 अंक
- E ग्रेड: 33 से कम (फेल)
रिजल्ट के बाद क्या करें?
अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में संतोष नहीं होता है, तो वो रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी.
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
- 1800-180-5310
- 1800-180-5312
- 1800-180-6607
- 1800-180-6608
2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार भी रिजल्ट इसी तारीख के आस-पास आने की उम्मीद है.













QuickLY