नई दिल्ली:- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी या आरआरबी एनटीपीसी (Railway RRB NTPC Exam Schedule 2020 ) की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से कई चरणों में आयोजित होगी. परीक्षा 28 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी 2021 तक कई चरणों में होगी. इस दौरान करीब 23 लाख कैंडीडेट्स सीबीटी परीक्षा देंगे. ताजा नोटिफिकेशन में रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने कहा है कि तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट ने इस बार एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा को कई चरणों में कराने का फैसला किया गया है. पात्र कैंडीडेट्स को विभिन्न चरणों में सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें शेड्यूल के अनुसार इसकी जानकारी दी जाएगी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी कैंडीडेट्स को सूचना दे दी जाएगी. 28 दिसंबर से शुरू होने वाले परीक्षा की एडमिट कार्ड 4 दिन पहले रिलीज कर दिया जा सकता है. वहीं, 18 दिसंबर को परीक्षा केंद्र का शहर संबंधी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कैंडीडेट्स को बोर्ड ने उनकी मांग के अनुसार और कोरोना के मद्देनजर नजदीक के सेंटर देने की कोशिश भी की है. लेकिन इसके अलावा सेंटर शहर के बाहर के भी हो सकते हैं. RRB NTPC 2020 Exam Date & Admit Card Update: आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
आवेदन पंजीकरण संख्या को पुनः प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की सहायता के लिए सभी आरआरबी आधिकारिक वेबसाइटों पर आवेदन पंजीकरण संख्या लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतबल हो कि रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कैंडीडेट्स को साधारण मास्क पहनकर जाना होगा. आरआरबी परीक्षा के दौरान ने डिजाइनर या मानक के विपरीत मास्क न पहनने की बात कही है. इसके अलावा कैंडीडेट्स रुमाल या गमछा बांधकर मुंह पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
कैंडीडेट्स का डिजाइनर मास्क, रुमाल या गमछा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उतरवाया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर कैंडीडेट्स को पहनने के लिए मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. एग्जाम से करीब 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा, क्योंकि सेंटर पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.