RBSE 10th Result 2020 Declared: Rajasthan Board कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

RBSE 10th Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) यानी आरबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट (RBSE Class 10th Result 2020) को आज शाम 4 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया गया है. नजीते घोषित किए जाने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 11,8,600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल पासिंग पर्सेंट 80.63 फीसदी है, जिसे पिछले साल की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Rajasthan Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सोमवार को ट्वीट कर बताया था कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 28 जुलाई 2020 को दोपहर बाद 4 बजे जारी किया जाएगा. कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करने से पहले राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर चुका है.

राजस्थान बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल हुए थे वो अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों के आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

ऐसे चेक करें RBSE 10th Result 2020

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब होमपेज पर दिए गए RBSE 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद अपना सीट नंबर, नाम, जन्म तारीख भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा.

स्टेप 5- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.  यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, rajresults.nic.in पर विद्यार्थी देख सकेंगे अपना रिजल्ट

अब जब नतीजे घोषित किए जा चुके हैं तो मुमकिन है कि राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो जाए. आपको थोड़ी सी प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है. आप rajresults.nic.in के अलावा विद्यार्थी rajresults.nic, inindiaresults या comexamresults.net जैसे वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान और गणित की परीक्षा स्थगित हो गई थी, लेकिन हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं संपन्न कराई जा चुकी थीं. बची हुई दोनों परीक्षाओं का आयोजन जून के आखिर में किया गया था. बता दें कि राजस्थान बोर्ड इससे पहले कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट जारी कर चुका है.