Aditi Tops Punjab Class 10th Exam: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए. बोर्ड की तरफ से परिणाम करीब तीन बजे जारी हुआ. परिणाम जारी होते ही छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी खिलखिला पड़ी. हालांकि जो छात्र 10वीं में परीक्षा में सफल रहे. उनके चेहरे पर ख़ुशी दिख. वहीं जो सफल नहीं हो सके. उनके चेहरे पर थोड़ी निराशा जरूर दिखी. हर साल की तरफ इस बार भी 1O वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लुधियाना के शिमलापुरी में तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Singh Independent Senior Secondary School की छात्रा अदिति सिंह ने इस बार 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया हैं. उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं.
वहीं, दूसरे स्थान पर अलीशा शर्मा हैं.अलीशा भी शिमलापुरी के ही तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. उन्हें 650 में से 645 अंकों मिले हैं. तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर हैं. कौर को 650 में 645 अंक मिले हैं. पिछले चार सालों के नतीजों को देखा जाए तो परिणामों में लड़कियां लड़कों ने आगे रहीं हैं. वहीं साल 2024 के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. हालांकि, पिछले चार सालों के मुकाबले इस साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत घट गया है. यह भी पढ़े; PSEB Board 10th Result 2024 Declared: छात्रों के लिए खुशखबरी! पंजाब बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी, pseb.ac.in करें नतीजें चेक
97.24 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास:
पंजाब बोर्ड 10वीं में इस बार 97.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 2,81,098 छात्र बैठे थे जिसमें से 2,73,348 छात्र पास हुए हैं. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 फीसदी रहा है.