Maharashtra SSC Result 2019: शनिवार को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट, mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

MSBSHSE Class 10th Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board Of Secondary and Higher Secondary Education- MSBSHSE Result 2019) शनिवार 8 जून 2019 की दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) के कक्षा 10वीं करीब 17 लाख छात्रों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा और वो अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के रिजल्ट (SSC REsult) अपने आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresults.nic.in पर जारी करेगा.

नतीजे जारी किए जाने के बाद 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बता दें कि पिछले साल भी महाराष्ट्र बोर्ड ने 8 जून को ही कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए थे, जिसमें 89.41 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी थी और परीक्षा में कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे. साल 2019 में महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च के बीच किया था, जिसमें 17 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

MSBSHSE 10th Result ऐसे करें चेक

स्टेप 1- महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाएं.

स्टेप 2- कक्षी 10वीं रिजल्ट (SSC Result 2019 Maharashtra Board/ MH Class 10th Result 2019) लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- इसके बाद अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, नाम और पिता का नाम भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4- अब View Result पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.

स्टेप 5- आप चाहें तो अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.  यह भी पढ़ें: Maharashtra Board HSC 12th Result 2019 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, maharesult.nic.in पर और मैसेज के जरिए ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने 28 मई 2019 को कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे. बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च महीने के बीच किया था. इस परीक्षा में 90.25 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि 82.40 फीसदी लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी. 12वीं कक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 85.88 फीसदी रहा. बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 14,21,936 छात्र शामिल हुए थे.