Madras University Result 2019 Declared: मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी/ पीजी नवंबर 2019 के नतीजों (Madras University UG/PG Results 2019) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मद्रास यूनिवर्सिटी (Madras University) की ओर से विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (Undergraduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate) और प्रोफेशनल परीक्षाओं (Professional Exams) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी/ पीजी नवंबर 2019 के नतीजे Madras.ac.in पर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है यानी परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार unom.ac.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं और भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अगर कोई उम्मीदवार यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करता है तो उसे मद्रास यूनिवर्सिटी 2019 की सेमेस्टर परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा. सेमेस्टर परीक्षाओं में पास होने वाले सभी परीक्षार्थियों को यूनिवर्सिटी के मानदंडों के मुताबिक, अगले सेमेस्टर यानी उच्च अध्ययन पाठ्यक्रम के लिए प्रमोट किया जाएगा.
वहीं जो परीक्षार्थी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल विशेष विषयों में मिले नंबरों से संतुष्ट नहीं है, वो अपनी उत्तर पत्रिका का फिर से मूल्यांकन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी के मानदंडों के अनुसार ही परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन (revaluation) के लिए आवेदन कर सकता है और उन्हें आखिरी डेट से पहले पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा.
वेबसाइट unom.ac.in पर कैसे देखें रिजल्ट?
परीक्षार्थी अपने रिजल्ट आसानी से ऑनलाइन देख सकें, इसके लिए मद्रास यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यूजी/पीजी नवंबर 2019 के रिजल्ट जारी किए हैं. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके परीक्षार्थी आसानी से अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: NEET PG 2020 Result: नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, nbe.edu.in से ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक एक्जाम पोर्टल unom.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर UG / PG Nov रिलज्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया लॉगिन पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है.
स्टेप 4- अब स्क्रीन पर दिख रहे सिक्योरिटी captcha को दर्ज करें.
स्टेप 4- वेबसाइट पर अपने डिटेल्स को सत्यापित करें और सबमिट करें.
स्टेप 5- अब मद्रास यूनिवर्सिटी सेमेस्टर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6- स्कोर कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकें, इसलिए इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी किया जाता है. ऐसे में ऑनलाइन रिजल्ट देखने के बाद अपना ओरिजनल मार्कशीट लेने के लिए अपने यूनिवर्सिटी या कॉलेज जरुर जाएं.