JKBOSE 10th Result 2021: कश्मीर डिवीजन का 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, jkbose.nic.in पर ऐसे देखें मार्क्स
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

JKBOSE 10th Result 2021: कश्मीर (Kashmir) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने बुधवार को कश्मीर डिविजन के दसवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. छात्र जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है.

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) दसवीं का परिणाम 2021-22 कश्मीर डिवीजन की परीक्षाओं के लिए है. यह परीक्षा 9 से 27 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. आज आएं नतीजे छात्र अपने रोल नंबर के जरिए नीचे बताए गए तरीके से आसानी से देख सकते है. इसके अलावा छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें चेक-

  • छात्र जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऑफिशल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
  • बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखेगा. जहां 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा अब यहां छात्र अपना रोल नंबर डालें और व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

इस महीने की शुरुआत में बोर्ड ने कश्मीर डिविजन के कक्षा 12वीं के सभी स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए. उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड यहां की स्कूली शिक्षा का मुख्य बोर्ड है. जम्मू और श्रीनगर में स्थित जेकेबीओएसई एक स्वायत्त निकाय है. जो कि अपने अंतर्गत हर साल लाखों छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है.