JAC 10th Result 2025 OUT: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, गीतांजलि बनी टॉपर; SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
Photo- jacresults.com

JAC 10th Result 2025 OUT: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 27 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार का परिणाम रांची स्थित JAC ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया. स्टूडेंट्स दोपहर 12:30 बजे के बाद jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और education.indianexpress.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो छात्र वेबसाइट की भारी ट्रैफिक की वजह से रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे DigiLocker या SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

इस साल कुल 4.33 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4.03 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 4 से 20 मार्च तक चले. इस बार का कुल पास प्रतिशत 91.71% रहा, जो पिछले साल से 1.31% ज्यादा है.

ये भी पढें: JAC 10th 12th Results 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट! @rajeduboard.rajasthan.gov.in और @rajresults.nic.in पर जल्द जारी होंगे नतीजे

टॉपर्स की सूची

रैंक 1: गीताांजलि – 493 अंक (98.60%)

रैंक 2: ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार – 491 अंक (98.20%)

रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रामाणिक – 489 अंक (97.80%)

रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी – 488 अंक (97.60%)

सबसे अच्छी बात ये रही कि कोडरमा जिले ने पूरे राज्य में टॉप किया, जबकि पाकुड़ दूसरे स्थान पर और पश्चिमी सिंहभूम अंतिम स्थान पर रहा. वहीं, दिलचस्प बात यह रही कि हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की 15 छात्राओं ने टॉप-10 रैंक में अपनी जगह बनाई है. टॉपर गीताांजलि भी इसी स्कूल से हैं.

राजधानी रांची का पास प्रतिशत 87.32% रहा. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. राज्य के स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी किया.

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • मोबाइल पर मैसेज बॉक्स खोलें
  • टाइप करें: JHA10
  • भेजें इस नंबर पर: 5676750
  • कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा

 

छात्रों और अभिभावकों में इस रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि यह उनके करियर का अहम मोड़ होता है. जिन छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें अब 11वीं कक्षा में विषयों के चुनाव का मौका मिलेगा, जबकि जिनका परिणाम अपेक्षा से कम आया है, उनके पास सुधार परीक्षा का विकल्प रहेगा.