JEE Main Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, jeemain.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार शाम को जारी कर दिया. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली जनवरी में और दूसरी अप्रैल में.
JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार शाम को जारी कर दिया. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली जनवरी (January) में और दूसरी अप्रैल में. ज्ञात हो कि एनटीए जेईई परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर को शुरू हुई थी जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2019 थी.
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी 2020 तक घोषित कर दिया जाएगा. अब हम आपको जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स बताने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- NEET PG 2020: आवेदन में करना चाहते हैं बदलाव तो nbe.edu.in पर जाएं, यहां देखें इस प्रक्रिया की पूरी डिटेल.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
- जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-होमपेज खुलने पर आपको 'January JEE (Main) 2020 Admit Cards' का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब यहां मांगी गई डिटेल्स डालें और सबमिट करें.
- डिटेल्स सबमिट करते ही एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर दिखेगा.
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसे परीक्षा में लेकर जाएं.
अगर आपके जेईई मेन एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती है तो आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. संपर्क करने के लिए उम्मीदवार 0120-6895200 पर कॉल कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री मिलती है.