JAC 9th Board Result 2020 Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) द्वारा कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा (9th Board Result) के नतीजे आज घोषित (Result Declared) कर दिए गए हैं. दरअसल, पहले ही बोर्ड ने सूचना जारी कर कहा था कि जेएसी कक्षा 9वीं के परिणाम 2020 (मंगलवार) की दोपहर 1 बजे तक घोषित किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा में करीब 4.22 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जो अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते रिजल्ट निकलने में देरी हो गई. जेएसी सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया था कि रिजल्ट दिन के 1 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, कक्षा 9वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में करीब 97.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 4,17,030 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4,06,293 परीक्षार्थी पास हुए हैं. बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद जेएसी कक्षा 8वीं और कक्षा 11वीं के नतीजे भी जल्द ही घोषित कर सकता है.
JAC 9th Board Result ऐसे करें चेक
- जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in , www.jac.nic.in या jacresults.com पर जाएं.
- इसके बाद कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर, सीट नंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: BSEB Bihar 10th Result 2020 Declared: बिहार 10वीं के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी
बता दें कि जेएसी कक्षा 9वीं के परिणाम मार्च महीने में घोषित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट में देरी हो गई और अब नतीजे घोषित कर दिए हैं. हालांकि साल 2019 में जेएसी 9वीं के रिजल्ट 11 अप्रैल को घोषित किए गए थे. गौरतलब है कि पिछले साल जेएसी रिजल्ट में कोडरमा पहले (95%), रांची दूसरे (93.9%) और हजारीबाग तीसरे (93.5%) पायदान पर था.