ICSI CS Exams 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा की नई तारीख जारी की है. हालांकि यह कुछ सेंटरो के लिए है जहां पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. आईसीएसआई के अनुसार अब इसकी परीक्षा परीक्षा 31 दिसंबर, 1 जनवरी, 2 जनवरी, और 3 जनवरी को आयोजित की जाएंगी.
इसके पहले इंस्टीट्यूट की तरफ से जो परीक्षा की तारीख 26 दिसंबर से 30 दिसंबर घोषित की गई थी. लेकिन कुछ सेंटरों पर आईसीएसआई (ICSI) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और इंस्टीट्यूट की तरफ से कहा गया था कि नए तारीख जल्द जारी किये जाएंगे. बता दें कि इसके पहले आईसीएसआई सीएस की परीक्षा स्थगित होने से संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जारी की गई थी. यह भी पढ़े: ICSI CS Foundation Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया फाउंडेशन के नतीजे जारी, icsi.examresults.net पर ऐसे करें चेक
आईसीएसआई एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले छात्र आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जाएं. वहां होमपेज पर CS December Exams Admit Card लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नया टैब खुल जाएगा, जहां पर छात्र पूछी गई डीटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें. अब आपका CS 2019 Exam एडमिट कार्ड 2019 आपकी स्क्रीन पर होगा. यही से छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते है.
उल्लेखनीय है कि देशभर में आईसीएसआई सीएस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस बार परीक्षा का रिजल्ट फरवरी महीने में जारी किए जा सकते है. वर्तमान में, आईसीएसआई में लगभग 3.5 लाख छात्र हैं.