HBSE 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे आज 3 बजे होंगे जारी, bseh.org.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

HBSE 10th Result 2019: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH/ HBSE) आज 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी वह आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 10वीं में 3,64,967 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजे से परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे.

चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा "दोपहर 2:30 बजे के बाद प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बोर्ड परिणामों की घोषणा की जाएगी. वहीं परिणाम 3 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. बता दें, इस साल कक्षा 10वीं के परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था. परीक्षा 1728 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें- BSE Odisha 10th Result 2019: 20 मई को घोषित होंगे 10वीं के नतीजे, orissaresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • Haryana Board 10th Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर सहित अन्य सभी मांगी गई जानकारियां भरें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

12वीं में दीपक कुमार ने किया टॉप

हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा 15 मई को की थी. जिसमें 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इस साल परीक्षा में पहले स्थान पर भिवानी जिले के दीपक कुमार हैं उन्होंने परीक्षा में 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. पलवल की मानसी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 21 मई को की गई थी. जिसमें 51.15 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. परीक्षा में 55.34 फीसदी लड़कियां ने सफलता हासिल की है, जबकि 47.61 फीसदी लड़के पास हुए थे.