बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSE) ओडिशा (Odisha) 10वीं के नतीजे 20 मई को जारी करेगा. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा छात्र bseodisha.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 8 मार्च तक राज्य के लगभग 3000 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी.
इस बार ओडिशा में 5 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं पिछले साल 6 लाख बच्चों ने दसवीं का एग्जाम दिया था, जिनमें से कुल 4,85,989 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट यहां लड़कों से बेहतर रहा था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारियां भरकर एंटर करें.
- ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
- ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें. क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
पिछले साल बोर्ड ने 7 मई 2018 को दसवीं के नतीजे जारी कर दिए थे. हालांकि इस बार परिणाम आने में देर हो रही है. बोर्ड के सूत्रों ने बताया गया कि राज्य में आए तूफान की वजह से हाई अलर्ट था, जिसकी वजह से परिणाम घोषणा में देरी हो रही है.