महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्दी जारी कर सकता है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा यह नतीजे जारी किए जाएंगे. छात्र 10वीं और 12वीं में उपस्थित हुए हैं उन्हें MSBSHSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 2019 या महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की परीक्षाएं 21 फरवरी से 22 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं. HSC 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (MSBSHSE) एचएससी (HSC) एंड एसएससी (SSC) का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले वर्ष एचएससी और एसएससी रिजल्ट 25 मई को जारी किया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी भरकर एंटर करें.
- अब परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.
बता दें कि साल 2018 में 10वीं में लगभग 89.41 फीसदी छात्र और 12वीं में 88.41 फीसदी छात्र पास हुए थे. अपने परीक्षा परिणाम को जारी होने के बाद नीचे दिए गए नियमों का पालन कर उसे डाउनलोड करें.